Nojoto: Largest Storytelling Platform

फूल फैलाता अपनी सुगंध चहूं ओर, महकाता वन और उपवन

फूल

फैलाता अपनी सुगंध चहूं ओर, महकाता वन और उपवन को 
रंग बिरंगी छवि से अपनी, पुलकित करता है दिलों को 

कभी सजाता किसी के केश, पहनाया जाता हार बनाकर वो 
चढ़ाया जाता प्रभु चरणों में, हर उत्सव की की शोभा बढ़ाता वो 

जीवन है क्षण भंगुर उसका, फ़िर भी कभी ना इठलाता वो 
कर देता अपना सर्वस्व न्योछावर, फ़िर भी रहता खिलता मुस्काता वो

©Poonam Suyal
  #flowers 
#phul 
#Hindi 
#nojotohindi 
#writer 
#poem 
#nojotoapp