Nojoto: Largest Storytelling Platform

बस आजादी के नारे ही लगाऊं या स्वतंत्रता को समझ भी

बस आजादी के नारे ही लगाऊं
या स्वतंत्रता को समझ भी जाऊँ
ये स्वाधीनता हम यूं ही नी पाए 
अखंड भारत का इतिहास बताए
कितनों ने अपने जान गवाए 
राष्ट्र हित में खुद को दफनाए
निर्दोषों ने सर कटवाए
लाखों ने अपनों को गँवाए
और जाने कितने कुर्बान हुए
तब हिन्द हमारे नाम किए
इसे आज़ाद वतन हम अपना कहके
ये कर्ज न संभाला जाता हमसे
मेरा रूह तुझे सलाम करे
सजदे में तेरे हम माथा टेके 
यूं तु मेरे शीश पर आशीष दे
शीश मेरा तेरे नाम से झुके
तिरंगे को तुने कभी झुकने न दिया
अपवाद है तु बलिदान शौर्य का
है तुझसे ही बरकत हरदम
संजोए सदा तु सीमा - सरहद
यूं मर -मिट जाने की कोई हद नहीं
है हार - जीत तिरंगे के नाम में ही
जो लहु अपना बहाए तु
चोटी पर तिरंगा लहराते यूं
तुझे चोट निगले पर आह ना निकले
इस दर्द में भी तु मन्द मुस्काए
तेरे एहसान को हम कैसे चुकाएं
ऐ वीरों तुझे हम कुछ क्या नवाजें?
हमारी सांसें तो हैं तेरे हवाले
सलाम तुझे ऐ वतन के रखवालों
तेरे चरणों में ये शीश मेरे वीर जवानों।
तेरे चरणों में ये शीश मेरे अमर जवानों।

©Deepali Singh #शूरवीरों तुझे सलाम...
बस आजादी के नारे ही लगाऊं
या स्वतंत्रता को समझ भी जाऊँ
ये स्वाधीनता हम यूं ही नी पाए 
अखंड भारत का इतिहास बताए
कितनों ने अपने जान गवाए 
राष्ट्र हित में खुद को दफनाए
निर्दोषों ने सर कटवाए
लाखों ने अपनों को गँवाए
और जाने कितने कुर्बान हुए
तब हिन्द हमारे नाम किए
इसे आज़ाद वतन हम अपना कहके
ये कर्ज न संभाला जाता हमसे
मेरा रूह तुझे सलाम करे
सजदे में तेरे हम माथा टेके 
यूं तु मेरे शीश पर आशीष दे
शीश मेरा तेरे नाम से झुके
तिरंगे को तुने कभी झुकने न दिया
अपवाद है तु बलिदान शौर्य का
है तुझसे ही बरकत हरदम
संजोए सदा तु सीमा - सरहद
यूं मर -मिट जाने की कोई हद नहीं
है हार - जीत तिरंगे के नाम में ही
जो लहु अपना बहाए तु
चोटी पर तिरंगा लहराते यूं
तुझे चोट निगले पर आह ना निकले
इस दर्द में भी तु मन्द मुस्काए
तेरे एहसान को हम कैसे चुकाएं
ऐ वीरों तुझे हम कुछ क्या नवाजें?
हमारी सांसें तो हैं तेरे हवाले
सलाम तुझे ऐ वतन के रखवालों
तेरे चरणों में ये शीश मेरे वीर जवानों।
तेरे चरणों में ये शीश मेरे अमर जवानों।

©Deepali Singh #शूरवीरों तुझे सलाम...
deepalisingh8800

Deepali Singh

New Creator
streak icon1