पक्षपात "पक्षपात अथार्त भेदभाव" "पक्षपात" का ये दौर कल भी जारी था आज भी जारी ही है.. और कल भी ऐसे ही जारी रहेगा "पक्षपात" का ये दौर, अगर हम इंसान ही इंसान से" पक्षपात" करते रहेंगे। कल भी बेटी और बेटे में पक्षपात किया जाता था और आज भी यही "पक्षपात" जारी है। मृत्यु तो एक न एक दिन सभी को आनी है इस सत्य को जानते हुए भी लोग, किसी को कोई छोटी या बड़ी बीमारी लगने पर है उस रोगी से पक्षपात करते। ताकि जो बीमारी उस रोगी को है कही वो बीमारी उसे ना लगे। पैसा फेंको तमाशा देखो यही इस कलयुग की आज की सच्चाई है.. छोटे शहर से आये हुए लोग अपने हुनर से "फ़िल्म इंडस्ट्री" में कुछ नही कर सकते और बड़े शहर से बड़े नाम वाले लोग बिना किसी हुनर व मेहनत के अपनी दादागिरी व अपनी पहचान से कुछ भी है कर सकते। गरीब सब्जी बेचने वाले से बहुत भाव-ताव है कराते और जब किसी, महंगे होटल में खाना खाने जाए तो वहां 50,100 ऊपर देने से सोचते भी नही है क्योंकि, आज भी लोग अमीर को नही गरीब को ही है दबाते..! अगर अंग्रेजी भाषा मे बात करना ना आये तो उसे अनपढ़ गवार है कहते। अब जरा खुद भी सोचो कि ये "पक्षपात" नही तो और क्या है? गर देखने जाए लड़के वाले लड़के के लिए लड़की तो आज भी सबसे पहले वो लड़की के रूप-रंग को ही है देखते। आज भी ज्यादा पढ़ी-लिखी लड़की कम पढ़े-लिखे लड़के से रिश्ता नही जोड़ती। सीरत व नियत का नही आज भी शक्ल-सूरत का दौर है जनाब.. यहां Nojoto पर ही देख लो की, किसी ने कितना भी सुंदर क्यों ना लिखा हो फिर भी उनकी रचनाओं को वो सम्मान ही नही देते हैं जिनके वो हक़दार है और शक्ल-सूरत व अदाएं दिखाकर video में लोग बेतुकी व बेवजह की बातें बोलकर भी वाह-वाही बटोर रहे है। पक्षपात की बात कर रहे है अरे हम भी तो कही ना कही "पक्षपात" ही कर रहे है, गर मिटाना ही है इस "पक्षपात" को तो सबसे पहले इसकी शुरूआत खुद से कीजिये। ©राधाकृष्णप्रिय Deepika🌠 "पक्षपात" को खत्म करना है तो इसकी शुरुआत पहले खुद से कीजिये🙏🙏 #पक्षपात #भेदभाव #नजरिया #बदलिए #Nojoto #nojotowriters #nojotothought #Trending #WForWriters