गेंदा............ बनना ही है तो गेंदा का फूल बनो, जो विभिन्न पंखुड़ियो को एकजुट समेटे हुए है, आसानी से बिखरने नही देता। पौधे से टूट जाने के बाद भी आसानी से मुरझाता नहीं। खिलखिलाता हुआ,अपनी खुशबू बिखेरता रहता है। कहने में सस्ता,आसानी से मिल जाता है, पर सभी फूलों का राजा भी यही कहलाता है। त्योहारों में बन तोरण घर की शोभा यह बढ़ाता है। साज हो,सज्जा हो या हो मांगलिक कार्य, हर जगह अपनी महत्ता यह दर्शाता है। ©एक राही #viral #GendaPhool #Flower #Love #UNITY