Nojoto: Largest Storytelling Platform

पढ़ ले आपको एक बार तो पत्थर भी पिघल जाये । दिल का


पढ़ ले आपको एक बार
तो पत्थर भी पिघल जाये ।
दिल का दर्द भी भला 
कोई इतने दिल से लिखता है! Dedicating a #testimonial to S K🌹

सुनीता जी !
💐💐💐
कभी-कभी जिंदगी अनजाने ही ऐसे लोगों से मिला देती है । जिनके दर्द अपने से लगने लगते हैं । आपसे भी योरकोट के मंच पे मेरी ये मुलाकात महज संयोग नहीं हो सकती। कोई रिश्ता तो अवश्य है जिसने मुझे आपको पढ़ने के लिए अनायास ही उद्विग्न कर दिया ।  जब मैंने आपको पढ़ा तो अपने दर्दों की पुरानी दुनिया में फिर से विचरण कर आया । 
आपकी हर रचना हजारों बार पढ़ने योग्य हैं। सच्चाई,अच्छाई , संवेदना, ज्ञान और खूबसूरती का सम्मिश्रण उन्हें अद्वितीय स्वरूप प्रदान करता है। आपके तुकांत और सटीक शब्दों का चयन आपके विलक्षण लेखिका होने का द्योतक है। आप और आपकी लेखनी दोनों ही असाधारण और अद्वितीय हैं। आपके द्वारा कम शब्दों में बहुत कुछ कह जाना, गागर में सागर भर देने जैसा है । आपको जितना पढ़ता हूँ उतना ही पढ़ने का मन करता है। आप केवल लिखने में ही माहिर नहीं है वरन् सह लेखकों का उत्साह बढ़ाने में भी अव्वल हैं। अच्छी रचनाओं पर आपकी प्रतिक्रियाएं लिप्सारहित और बेजोड़ होती हैं। आपका ह्रदय सरल, निर्मल और मानवीय संवेदनाओं से परिपूर्ण है । आपकी रचनाओं को पढ़कर यह स्पष्ट परिलक्षित होता है। 
सच कहूँ तो आपकी रचनाओं में मैं अपने लेखन का प्रतिबिंब देखता हूँ । योरकोट की इस दुनिया में आपके जैसे सहज और समर्थ लेखक / लेखिकाओं की संख्या बहुत कम है। आपके सानिध्य में आगे बहुत कुछ पढ़ने और सीखने को मिलेगा ऐसी आशा है । 
     खुद को ही पढ़ रहा हूँ

पढ़ ले आपको एक बार
तो पत्थर भी पिघल जाये ।
दिल का दर्द भी भला 
कोई इतने दिल से लिखता है! Dedicating a #testimonial to S K🌹

सुनीता जी !
💐💐💐
कभी-कभी जिंदगी अनजाने ही ऐसे लोगों से मिला देती है । जिनके दर्द अपने से लगने लगते हैं । आपसे भी योरकोट के मंच पे मेरी ये मुलाकात महज संयोग नहीं हो सकती। कोई रिश्ता तो अवश्य है जिसने मुझे आपको पढ़ने के लिए अनायास ही उद्विग्न कर दिया ।  जब मैंने आपको पढ़ा तो अपने दर्दों की पुरानी दुनिया में फिर से विचरण कर आया । 
आपकी हर रचना हजारों बार पढ़ने योग्य हैं। सच्चाई,अच्छाई , संवेदना, ज्ञान और खूबसूरती का सम्मिश्रण उन्हें अद्वितीय स्वरूप प्रदान करता है। आपके तुकांत और सटीक शब्दों का चयन आपके विलक्षण लेखिका होने का द्योतक है। आप और आपकी लेखनी दोनों ही असाधारण और अद्वितीय हैं। आपके द्वारा कम शब्दों में बहुत कुछ कह जाना, गागर में सागर भर देने जैसा है । आपको जितना पढ़ता हूँ उतना ही पढ़ने का मन करता है। आप केवल लिखने में ही माहिर नहीं है वरन् सह लेखकों का उत्साह बढ़ाने में भी अव्वल हैं। अच्छी रचनाओं पर आपकी प्रतिक्रियाएं लिप्सारहित और बेजोड़ होती हैं। आपका ह्रदय सरल, निर्मल और मानवीय संवेदनाओं से परिपूर्ण है । आपकी रचनाओं को पढ़कर यह स्पष्ट परिलक्षित होता है। 
सच कहूँ तो आपकी रचनाओं में मैं अपने लेखन का प्रतिबिंब देखता हूँ । योरकोट की इस दुनिया में आपके जैसे सहज और समर्थ लेखक / लेखिकाओं की संख्या बहुत कम है। आपके सानिध्य में आगे बहुत कुछ पढ़ने और सीखने को मिलेगा ऐसी आशा है । 
     खुद को ही पढ़ रहा हूँ