Nojoto: Largest Storytelling Platform

# लोकेशन यूपी बहराइच रिर्पोटर रा | Hindi वीडियो

लोकेशन यूपी बहराइच 
रिर्पोटर रावेन्द्र शर्मा 
 स्लोगन=रन फॉर वोट के लिए धावकों ने लगाई 110 किलोमीटर की दौड़

बहराइच लोक सभा मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी  के निर्देश पर भारत नेपाल सीमा में वृहद रिले मशाल मैराथन दौड़़ का आयोजन किया गया। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रूपईडीहा में मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर तथा नानपारा-रूपईडीहा मार्ग पर स्थित एसएसबी कैम्प अगैय्या से पुलिस प्रेक्षक ने हरी झण्डी दिखाकर रिले मशाल मैराथन का शुभारभ किया। वृहद रिले मशाल दौड़ को लेकर लोगों में गज़ब का उत्साह देखने को मिला।धावकों का उत्साह बढ़ाकर मतदाता जागरूकता के नारे लगाकर इस बात का सन्देश भी दे रहे थे कि इस बार का मतदान नई इबारत लिखने के लिए तैयार है। बंदे भारत से रावेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट
ravendra1662

Ravendra

New Creator

लोकेशन यूपी बहराइच रिर्पोटर रावेन्द्र शर्मा स्लोगन=रन फॉर वोट के लिए धावकों ने लगाई 110 किलोमीटर की दौड़ बहराइच लोक सभा मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देश पर भारत नेपाल सीमा में वृहद रिले मशाल मैराथन दौड़़ का आयोजन किया गया। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रूपईडीहा में मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर तथा नानपारा-रूपईडीहा मार्ग पर स्थित एसएसबी कैम्प अगैय्या से पुलिस प्रेक्षक ने हरी झण्डी दिखाकर रिले मशाल मैराथन का शुभारभ किया। वृहद रिले मशाल दौड़ को लेकर लोगों में गज़ब का उत्साह देखने को मिला।धावकों का उत्साह बढ़ाकर मतदाता जागरूकता के नारे लगाकर इस बात का सन्देश भी दे रहे थे कि इस बार का मतदान नई इबारत लिखने के लिए तैयार है। बंदे भारत से रावेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट #वीडियो

153 Views