कुछ इस कदर मैं 'बद'नाम हो गईं खुद से बेखबर सर-ए-आम हो गईं.. ©shilpigupta कई-कभार ऐसा होता है,आप खुद से अंजान होते हो,और महफ़िल में कब बदनाम हो गए पता ही नहीं लगता,और वो बदनाम करने वाले कोई गैर नहीं, दकियानूसी धारणा वाले हमारे अपने ही होते,,अगर आपका नाम किसी के साथ नहीं जुड़ा तो आप घबराईये नहीं,बहुत जल्द आप बदनाम जो जाओगे, जी हाँ! हम बात कर रहे वही दकियानूसी सोच वाले रिश्तेदार,दुनिया-समाज़ की, अगर आपने गलती से कोई फ़ैसला अपनी मर्ज़ी से ले लिया, या आपने शादी क लिए ना क्या कर दिया, आपको ये कह कर बदनाम कर दिया जाता है,कि आपका किसी और के साथ कनेक्शन है, यहां तक की हमें पता ही नहीं कौन है वो लेकिन पूरी दुनिया को पता है,कितनी अज़ीब विडम्बना है हमारे समाज़ की एक तरफ तो कहते हैं हम मॉडर्न हैं,बेटी पढ़ाओ बड़ी-बड़ी बातें,फिर क्या फायदा उन्हें पढ़ाने का जब उन्हें अपनी मर्ज़ी से जीने का अधिकार ही नहीं #खोखलीदुनिया #jhooterishte #jeenekaadhikar #hmariadhurikahani #merikalamse #nojotowriter #nojotonews