Nojoto: Largest Storytelling Platform

यदि कहे अनिल आपसे अपनी माँ का दान कर दो अपनी बहिन

यदि कहे अनिल आपसे
अपनी माँ का दान कर दो
अपनी बहिन दान कर दो
अपनी पत्नी दान कर दो
अपनी बेटी का दान कर दो।

अपना बेटा दान कर दो
अपना पति दान कर दो
अपना पिता दान कर दो 
अपना भाई दान कर दो‌।

क्या कर सकते हो तुम दान?
यह सुनकर अच्छा लगेगा ? 
ओहो! इंसां दान की वस्तु नही।

तो फिर कमबख़्त कन्यादान शब्द
किसी को कैसे अच्छा लगता है?

©Anil Ray
  #कन्यादान 🤔