Nojoto: Largest Storytelling Platform

खुद को Modern कहते है कुछ लोग दुनिया भर का नाटक कर

खुद को Modern कहते है कुछ लोग
दुनिया भर का नाटक करते है ये लोग
संस्कारों की धज्जियां उड़ाते है ये लोग
दूसरों को नीचा दिखाकर तसल्ली पाते है ये लोग
बेढंग बिना सोचे जीते है ये लोग
नमस्ते, नमस्कार कहने वालों पर हंसते है ये लोग
पहने कोई साड़ी सूट तो गंवार समझते हैं ये लोग
माथे पर धारण करे जो तिलक उनसे बचते है ये लोग
राधे कृष्ण कहने से डरते है ये लोग
धुएं में जिंदगी अपनी उड़ाते है ये लोग
परहेज करते है गंगाजल से, मदिरा पीते है ये लोग
गर्व से खुद को Modern कहते ये लोग
पर Modern होने का मतलब भूल गए है ये लोग
विचारों से जो सबको अपना लें 
उन्हें Modern कहते है सब लोग..😊

©Bhoomi
  #ramadan #modern #lifelessons