Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल चीज है क्या तुम जानते हो क्या तुम हमको पहचान

दिल चीज  है क्या तुम जानते हो 
क्या तुम हमको पहचानते हो 
गर भूल गए कोई बात नहीं 
वैसे भी मै कुछ ख़ास नहीं 
मै एक ख्वाब हूं टूटा सा 
 एक साथ हूं छूटा सा 
हूं गीत एक अनसुना मै 
स्पर्श एक अनछुआ सा मै 
मै कल के एक अख़बार सी हूं 
मै  धुन एक तेरे प्यार सी हूं 
हूं सूखे  एक गुलाब सी मै 
हूं एक तन्हा महताब सी मै 
मै यादों की अलमारी सी 
मै कॉलेज वाली यारी सी 
 मै वीराने सन्नाटो सी 
जो खत्म न हो उन बातो सी 
बस तेरी एक मुस्कान सी मै
एक पहचानी अंजान सी मै 
मै एक फज़ूल सी राय सी हूं
मै बस सुबह की चाय सी हूं 
एक बिना पते के पत्र सी हूं
मै  बेरंगे से चित्र सी हूं
मै खारे एक समन्दर सी 
मै शांत हूं एक बवंडर सी
मै चिड़ियों सी आवारा हूं 
मै दूर चमकता तारा हूं 
तेरे प्यार का खोया टुकड़ा मैं 
एक गीत का टूटा मुखड़ा मैं
गर मानो तो एक जीत सी मै 
संग सदा चलूं इक मीत सी मै 
अब जो भी हूं बस यही हूं मै 
बोला था ख़ास नहीं हूं मै 
गर भूल गए कोई बात नहीं 
वैसे भी हम कुछ ख़ास नहीं 
दिल चीज  है क्या तुम जानते हो 
क्या तुम हमको पहचानते हो
                                 *भावना सिंह

©Bhavna Singh
  .Kya tum mujhko pahchante ho
.
.
.
.
.
.
.
bhavnasingh0865

Bhavna Singh

New Creator

.Kya tum mujhko pahchante ho . . . . . . . #me #poem #कविता #poetrylove #wordsmagic #worldinwords

92 Views