इंडियन कौंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के एक वैज्ञानिक का कहना है कि 38 डिग्री सेल्सियस और 95 फीसदी नमी होने पर कोरोना वायरस की क्षमता खत्म होने लगती है।मनुष्य का शरीर भी लगभग इतना तापमान सहन कर सकता है अपितु एक दो डिग्री इससे ज्यादा ही, तो 38 डिग्री या उससे एक दो डिग्री ज्यादा तापमान जिस व्यक्ति में कोरोना वायरस है उसे देकर उस वायरस को नष्ट क्यो नहीं करते?अगर वैज्ञानिक का कथन उचित होगा तो वह नष्ट हो जायेगा। - Rudra Sanjay Sharma #rudrasanjaysharma #coronavirusindia #coronavirus