Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे देश में अब कोई भूखा सोता है क्या? मेरे देश मे

मेरे देश में अब कोई भूखा सोता है क्या?
मेरे देश में अब कोई कमज़ोर रोता है क्या?
यूं तो मेरे दिल में बहुत से सवाल है,
पहले बताओ मेरा देश कैसा है,
कैसा है लाहौर अमृतसर का कैसा हाल है? मुझे सब भूल चुके हैं, या कोई अभी भी याद करता है,
मेरे घर भी इक भगत सिंह जन्मे क्या कोई इसकी फरियाद करता है?
कितना खुशहाल है मेरे देश का किसान,
मेरे देश का वैज्ञानिक क्या क्या इजाद करता है? धर्म के ठेकेदार झूठी कहानियां अब तो नहीं गढ़ते?
मेरे हिन्दू मुस्लिम भाई आपस में अब तो नहीं लड़ते?
दुश्मन रहता है ना अपनी ही सीमा में?
मेरे देश की धरती की ओर उसके कदम तो नहीं बढ़ते? मेरे देश में युवा कोई नशा तो नहीं करते?
अपने हक के लिए लड़ने से तो नहीं डरते?
वो भी मेरी तरह वतन पे मरने वाले हैं?
पैसे और ईनाम पर तो नहीं मरते? अंत में मेरे दिल के सबसे करीब सवाल का जवाब दोगे ना? इतने बरसों में मेरा ख्वाब पूरा हो गया ना?
जो चाहते थे हम वो इंकिलाब हो गया ना?
जो चाहते थे हम वो इंकिलाब हो गया ना? - कंवलप्रीत सिं

©Kanwalpreet Singh
  मेरे देश में अब कोई भूखा सोता है क्या?
मेरे देश में अब कोई कमज़ोर रोता है क्या?
यूं तो मेरे दिल में बहुत से सवाल है,
पहले बताओ मेरा देश कैसा है,
कैसा है लाहौर अमृतसर का कैसा हाल है? मुझे सब भूल चुके हैं, या कोई अभी भी याद करता है,
मेरे घर भी इक भगत सिंह जन्मे क्या कोई इसकी फरियाद करता है?
कितना खुशहाल है मेरे देश का किसान,
मेरे देश का वैज्ञानिक क्या क्या इजाद करता है? धर्म के ठेकेदार झूठी कहानियां अब तो नहीं गढ़ते?

मेरे देश में अब कोई भूखा सोता है क्या? मेरे देश में अब कोई कमज़ोर रोता है क्या? यूं तो मेरे दिल में बहुत से सवाल है, पहले बताओ मेरा देश कैसा है, कैसा है लाहौर अमृतसर का कैसा हाल है? मुझे सब भूल चुके हैं, या कोई अभी भी याद करता है, मेरे घर भी इक भगत सिंह जन्मे क्या कोई इसकी फरियाद करता है? कितना खुशहाल है मेरे देश का किसान, मेरे देश का वैज्ञानिक क्या क्या इजाद करता है? धर्म के ठेकेदार झूठी कहानियां अब तो नहीं गढ़ते? #Poetry #happyrepublicday #shaheedeazam #shaheedbhagatsingh #kpspoetry #kpsquotes #kpsshayari

211 Views