मेरे देश में अब कोई भूखा सोता है क्या?
मेरे देश में अब कोई कमज़ोर रोता है क्या?
यूं तो मेरे दिल में बहुत से सवाल है,
पहले बताओ मेरा देश कैसा है,
कैसा है लाहौर अमृतसर का कैसा हाल है? मुझे सब भूल चुके हैं, या कोई अभी भी याद करता है,
मेरे घर भी इक भगत सिंह जन्मे क्या कोई इसकी फरियाद करता है?
कितना खुशहाल है मेरे देश का किसान,
मेरे देश का वैज्ञानिक क्या क्या इजाद करता है? धर्म के ठेकेदार झूठी कहानियां अब तो नहीं गढ़ते? #Poetry#happyrepublicday#shaheedeazam#shaheedbhagatsingh#kpspoetry#kpsquotes#kpsshayari