Nojoto: Largest Storytelling Platform

द्यूत क्रीड़ा में इन्होने ही तुम्हारा राज़ पाठ हत्या

द्यूत क्रीड़ा में इन्होने ही तुम्हारा राज़ पाठ हत्याया था,
द्रौपदी के चीर हरण का गन्दा खेल रचाया था |
कुलवधू के अपमान पर, सभा में कोई नहीं बोला था,
क्या पितामाह, धृतराष्ट्र, गुरुजनो का रक्त नहीं खोला था ||

🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

देख के यह सब वहां, जब व्यथित तुम्हारे मन थे,
तब वहां जो मौन बैठे थे, वो ही तुम्हारे परिजन थे |
ज्ञात्वास तुमने पूरा किया, अज्ञातवास भी स्वीकारा था,
पर अंततः कौरवो के धोखे ने ही तुम्हे ललकारा था ||

🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

शांतिदूत बनकर मैंने भी दुर्योधन को समझाया था,
पर उसका विवेक, लालसा से जीत नहीं पाया था |
शांति का प्रस्ताव उसने ठुकराया था,
और युद्ध का ही रास्ता अपनाया था | tbc in next post

#Bhagwad_Geeta 
#dharmyudh 
#Krishna
द्यूत क्रीड़ा में इन्होने ही तुम्हारा राज़ पाठ हत्याया था,
द्रौपदी के चीर हरण का गन्दा खेल रचाया था |
कुलवधू के अपमान पर, सभा में कोई नहीं बोला था,
क्या पितामाह, धृतराष्ट्र, गुरुजनो का रक्त नहीं खोला था ||

🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

देख के यह सब वहां, जब व्यथित तुम्हारे मन थे,
तब वहां जो मौन बैठे थे, वो ही तुम्हारे परिजन थे |
ज्ञात्वास तुमने पूरा किया, अज्ञातवास भी स्वीकारा था,
पर अंततः कौरवो के धोखे ने ही तुम्हे ललकारा था ||

🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

शांतिदूत बनकर मैंने भी दुर्योधन को समझाया था,
पर उसका विवेक, लालसा से जीत नहीं पाया था |
शांति का प्रस्ताव उसने ठुकराया था,
और युद्ध का ही रास्ता अपनाया था | tbc in next post

#Bhagwad_Geeta 
#dharmyudh 
#Krishna