ज़िन्दगी सिर्फ एक झोल है ।कभी समझ न आये ऐसा कोई मोल है । वक्त की बंदिशो का रोल है इसे अदा करना भी जरूर है प्यार, समाज ,खुवाहिश,नाते, परिवार ओर कुछ नही है जिंदगी।। फिर भी लगे है खुद को तराशने कही। बढ़ती उम्र से दुःख को निहारने मंजिल का क्या है। अरे बाबा सिर्फ संघर्ष ही तेरा है कुछ भी समझ के बाहर है । ना कुछ तेरा है ना कुछ मेरा है पाकर भी क्या मिल जायेगा ज़िन्दगी के अंत मे ढुण्ड रहा है। जो खुशी है ।इसी पल में कुछ नही है। जिंदगी सिर्फ तेरी ही कौरी किताब है। जिस दिन पन्ना आखरी तभी तेरा हिसाब है ।। मत सोच कर दुःखी हो जाना कि किसी को क्या बोल दिया वो अल्फाजो पर हक़ ही नही तेरा जो ऊपर वाले ने बुलवा दिया ।।। ज़िन्दगी सिर्फ एक झोल है आपको समझ आये तभी इसका मोल है ।।👍👍saloni toke .... kuch shok hote h naye har bandhano se pre kuch shok hote hai nye her bandhon se pre