Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमारे नोजोटो को 5 साल पूरे हुए हैं, 5 सालों में ब

हमारे नोजोटो को 5 साल पूरे हुए हैं,
 5 सालों में बहुत उतार-चढ़ाव आए है,
नोजोटो-नोजोटो परिवार वालों ने भी 
 नोजोटो में बहुत से बदलाव पाए हैं। 

हमारा नोजोटो अब एडवांस वर्जन है,
इंडिया का बन चुका एप नंबर वन है,
कल था सिर्फ स्टोरी टेलिंग प्लेटफार्म
चिट चैट शो में  भी अब बना नंबर 1 है।

कब तक लाइव शो मुश्किल होता था,
टैलेंट से टीम को इंप्रेस करना होता था,
नवागंतुक भी करने लगे हैं लाइव शो
कल तक लाइव आना सपना होता था।

नोजोटो से हमने दिल की कड़ी जोड़ी है,
लेकिन बरसो बाद आज चुप्पी तोड़ी है,
एक गंदी मछली कर रही पूरा तलाब गंदा
सुधर जाओ गंदगी वालों गर शर्म थोड़ी है!

नोजोटो साफ था साफ सुथरा हो जाएगा,
जब इस तरह का कचरा  बाहर हो जाएगा,
खिलेंगे फिर से खुशियों के फूल यहाँ पर
नोजोटो की बगिया क्रिएटर ही महकाएगा।

©SumitGaurav2005
  #nojototurns5 #nojotobirthday #nojotoapp #sumitgaurav #sumitkikalamse #sumitmandhana #nojotoapp #NojotoFamily #Nojoto #nojotohappyquotebirthday