Nojoto: Largest Storytelling Platform

आदमी, इंसान ≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈ जब जवा होते हैं तब जोश

आदमी, इंसान 
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
जब जवा होते हैं तब जोश और जवानी होती हैं पर जब
बूढ़े ही जाते हैं तब ये जवानी कहाँ खो जाती हैं, दिल तो वही हैं उम्र

 आगे बड़ जाती हैं, यही सोचते समझते दिन साल बीत
जाते हैं और एक बच्चा बड़ा हो युवा फिर middle आगे और last

 मे old बन जाता हैं 60 प्लस, फिर याद कर अपने बचपन के दिन album उठाता हैं सब को अपने जमाने के

किस्से सुनाता हैं कभी खुद हस्ता हैं कभी सब को हँसाता हैं
रोना जब आता हैं तो किसी बहाने बाथरूम मे घुस जाता हैं

वहां रो अपना दिल का दुख कम करता हैं इस उम्र मे भी
जिल्लत पाता हैं अपने बुढ़ापे के लिए कुछ नहीं रखा था ये बात सोच

 कर पछताता हैं सब जमा पूंजी बच्चों की परवरिश
और पढ़ाई लिखाई, कॉलेज मे चली गई ऐसे वो चिंता मे

जीता हैं और संसार से जल्दी विदा हूँ ये सोच कर गमहीन, 
हो जाता हैं कुछ वापस नहीं आता ना बीता वक्त ना बचपन जवानी,

 इंसान धीरे धीरे बूढ़ा हो जाता हैं और मर जाता हैं
कभी कब्र मे तो कभी अग्नि मे सुहा हो जाता हैं 🙏🏻

©POOJA UDESHI
  #Aadmi #Insaan #life #जिंदगी #budapa #POOJAUDESHI