White जब भी तुम्हारा नाम लिखूं, मैं कुछ कमाल लिखूं, बातों से बाते बने, तू जवाब लिखे मैं सवाल लिखूं, तेरी यादों की गली से जब मैं गुजरू, मस्त अपनी चाल लिखूं, तेरे सर इल्ज़ाम रख दूं.. मैं जब भी अपना हाल लिखूं, तुझसे दूर जो पल बीते, हर पल को महीनों और महिनों को साल लिखूं, तेरे रूप रंग का जब मैं बखान लिखूं, बस तुझको मालामाल लिखूँ, बाकी को कंगाल लिखूँ...!! ©Rishi Ranjan #Romantic poetry lovers hindi poetry on life poetry in hindi poetry on love love poetry in hindi