Nojoto: Largest Storytelling Platform

White अपनी मंजिल के तलाश में निकल चुका हैं वो कई

White अपनी मंजिल के तलाश में निकल 
चुका हैं वो 
कई जिम्मेदारियां हैं जो उसे निभानी हैं 
दूर रह कर सबसे 
सबकी परवाह करनी हैं 
सबकी जरूरतों को पूरा करने के लिए 
वो खुद को कभी धूप में तो कभी भूखे रह कर 
अपने काम में तरकी हासिल करनी हैं 
एक जो मुकाम सोचा हैं उसने अपने लिए 
उसके लिए उसे कड़ी मेहनत करनी हैं 
अपनों से दूर रहकर अपनों के लिए 
उसके साथ बस एक साथ तेरा ही महादेव 
उसकी हर मंजिल को आसान बना देना 
कई कष्ट झेल चुका हैं वो 
सब कुछ खोके फिर से सब कुछ पाने 
निकला हैं वो 
साथ रहना उसके हर पल उसका विश्वास बन कर 
और मुझे पता है वो अंश तेरा ही हैं 
और उसने कभी हार नहीं मानी किसी भी सफर में 
क्योंकि तू जो उसके साथ हैं हर पल हर वक्त 

हर हर महादेव 

@riturrk

©Ritu Dhangar
  #safar #Reels #Video #feeelings #Feel_the_words #WorkHard #Nojoto #nojotohindi