White अहंकार और आत्मविश्वास एक ही परिवार के दो सदस्य हैं,लेकिन दोनों में कितना अन्तर है: आत्मविश्वास कहता है कि मैं अच्छा हूँ। अहंकार कहता है,कि सिर्फ़ मैं ही अच्छा हूँ। आत्मविश्वास कहता है कि मैं हार नही सकता। अहंकार कहता है कि मुझे कोई हरा नही सकता। आत्मविश्वास कहता है कि मैं हर मुक़ाबले के लिए तैयार हूँ। अहंकार कहता है कि मेरा कोई मुक़ाबला ही नही है। कहते दोनों ही हैं,और करके दिखाते भी दोनों ही है। फ़र्क़ केवल इतना है कि आत्मविश्वास की गूँज सफलता तक जाती है,और अहंकार कि गूँज विनाश तक…. “चौधरी हरदीन कूकना” ©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #Nojoto મને ગમતા કોટ્સ મારા વિચારો