Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब भी आप कोई भलाई का कार्य करते हैं , चाहे किसी को

जब भी आप कोई भलाई का कार्य करते हैं , चाहे किसी को आपने रोजगार दिया हो या रोजगार पाने के लिए मदद की हो या आपने आर्थिक रूप से मदद  की हो या किसी अन्य तरह से आपने परोपकार का कार्य किया हो ।ये सभी कार्य आपको खुशी देती रहती हैं । ये सभी परोपकार के कार्य आपको आंतरिक रूप ऊर्जा देते हैं और आपकी आत्मा को निर्मल करने का कार्य करती हैं ।आपको अपने होने की उपयोगिता पर गर्व होता है जिसकी सकारात्मक ऊर्जा आपको सफलता के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करती है। और आपको विकारों से मुक्ति प्रदान करती है । यह ऊर्जा आपको कृतज्ञता, क्षमाशीलता, दया, प्रेम, से समृद्ध करती है ,और अन्ततः आपको देवत्व का अंश बना देती है । इसलिए सदा आप अपनी सामर्थ्य के अनुसार परोपकार के कार्य करते रहिए ।ये कभी मत सोचिए कि ये छोटी मदद है इससे क्या होगा ? हर मदद का महत्व है और हर मदद का उद्देश्य उतना ही पवित्र होता है ।इसलिए कहा जाता है परोपकार सबसे बड़ा धर्म है ।

©Yashpal singh gusain badal' परोपकार
#candle
जब भी आप कोई भलाई का कार्य करते हैं , चाहे किसी को आपने रोजगार दिया हो या रोजगार पाने के लिए मदद की हो या आपने आर्थिक रूप से मदद  की हो या किसी अन्य तरह से आपने परोपकार का कार्य किया हो ।ये सभी कार्य आपको खुशी देती रहती हैं । ये सभी परोपकार के कार्य आपको आंतरिक रूप ऊर्जा देते हैं और आपकी आत्मा को निर्मल करने का कार्य करती हैं ।आपको अपने होने की उपयोगिता पर गर्व होता है जिसकी सकारात्मक ऊर्जा आपको सफलता के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करती है। और आपको विकारों से मुक्ति प्रदान करती है । यह ऊर्जा आपको कृतज्ञता, क्षमाशीलता, दया, प्रेम, से समृद्ध करती है ,और अन्ततः आपको देवत्व का अंश बना देती है । इसलिए सदा आप अपनी सामर्थ्य के अनुसार परोपकार के कार्य करते रहिए ।ये कभी मत सोचिए कि ये छोटी मदद है इससे क्या होगा ? हर मदद का महत्व है और हर मदद का उद्देश्य उतना ही पवित्र होता है ।इसलिए कहा जाता है परोपकार सबसे बड़ा धर्म है ।

©Yashpal singh gusain badal' परोपकार
#candle