Nojoto: Largest Storytelling Platform

गुजरता वक्त, पल पल ढलती जिंदगी की हर शाम, ये उम्र,

गुजरता वक्त, पल पल ढलती जिंदगी की हर शाम,
ये उम्र, ये दौर, ये समां और ये हमारी कहानी,
ढलती जा रही डुबते सूरज की तरह हर रोज,
हम तो है, लोग भी है पर ये वक्त हर पल हमारा घट रहा,
 
कुछ अर्शो बाद ये वक्त तो होगा, पर हम न होंगे,
होंगी हमारी कुछ निशानियां, कुछ यादें, कुछ कहानियां,
वा कुछ अनकहे सुहावने किस्से लोगो की जुबानियां,
ये फासले, ये उदासियां, ये निराशा,ये यातना,
ये जिंदगी से नाराजिया क्यूं है बेवजह।

जब तक है हम, ये खुशियां क्यों न थोड़ा समेट वा बिखेर,
आओ खुल कर जी ले।
ये एक ही ज़िंदगी, क्यूं है रोना इतना,
ये जो पल है आज है क्यूं ना इसमें जीना,
वक्त के दरमियां मिटा, फासले कम कर दे,
ये जो आज है, खास है, इस पल में जी ले।
इस पल में जी ले।

©__aastha__
  #Life #Nojoto #nojotohindi #nojotopoetry #Poetry #poem #Hindi #Motivation #Time #Inspiration