शून्य के शिखर पर खड़ा शून्य के तल सा अस्तित्व कल जब गुजर रहा था नदी पानी मांग रही थी थोड़ा सा हाथ बाहर निकाल कर..... अभी फैक्ट्री बना लूं फिर जमीन छेद कर पानी निकालूंगा इस बार ज्यादा मुनाफा चाहिए,, अभी घर में अनाज भरा पड़ा है।।। पड़ोसी हर साल बच्चे पैदा कर रहा है,, भूखों नंगों की फौज, चाकू लिए ताक रही है.. हथियार खरीदने है इस शून्य सृष्टि को बचाने के लिए... नौकरी और खाने के बाद मिट्टी में दबी पॉलीथीन गिनूंगा।।।।।। भारत का शून्य, ब्रह्मांड को ब्लैक होल पढ़ा रहा है मरने के बाद सब उसी में घुस जाते हैं लेकिन तब तक मैं सब खत्म करूंगा मैं मानव हूं मुनाफे का।।।।। सबसे ऊंचा, सबसे तेज, सबसे शक्तिशाली.............. अपना भगवान दोबारा पैदा करूंगा।।।।।।।।।। ©Ram Yadav #अध्यात्म #मुनाफा #भारत