Nojoto: Largest Storytelling Platform

देख लिया और सुन लिया, पर ख्वाब में क्यों तुम आई हो

देख लिया और सुन लिया,
पर ख्वाब में क्यों तुम आई हो।
जिन्दा था तो मिल न सका ,
अब साथ निभाने आई हो।।
देख के तुझको इस हालत में ,
खुद का रूह तो कांप गया।
अकेले जाने वाले रूक तो जाओ,
साथ निभा के पैगाम दिया।।

©अजनबी
  #doori #अकेलापन_एक_अटूट_साथ #instagram #BoloDilSe #Contest #facebookreels #instagramreels #Reels #sadShayari