सीमावर्ती इलाके में हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस
बहराइच।आजादी की 78वां वर्षगांठ नेपाल सीमावर्ती इलाके में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ब्लाक प्रमुख जेपी सिंह ने ब्लाक मुख्यालय, हाजी यूसुफ इंटर कालेज,खंड शिक्षा अधिकारी राधेश्याम वर्मा ने बीआरसी भवन,डाoए एम सिद्दीकी ने श्री राम प्यारे इंटर कालेज, मदरसा स्कूल, तथा कांग्रेस पार्टी कार्यालय,में ध्वजारोहण किया। ग्राम प्रधान फौजदार बर्मा ने गणेशपुर, रामगढी,सहजराम पुरवा के प्राथमिक विद्यालयों में झंडारोहण करके आए अतिथियों का अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिश्चंद्र बंटू ने आचार्य रमेश चंद्र इंटर कालेज,काशीराम माध्यमिक विद्यालय,में झंडा रोहण कर पर्व पर प्रकाश डाला। गुरुकुल एकेडमी,भारत अस्पताल, रब्बाना हास्पिटल, सहकारी समिति,क्षेत्रीय सहकारी समिति,आदि में संस्था अध्यक्षों द्वारा ध्वज फहराया गया। आजादी की 78वीं वर्षगांठ पर शहनाज रुरल हेल्थ मिशन अस्पताल बाबागंज में भर्ती मरीजों को डाoजीनत सिद्दीकी व डाo जेoएo सिद्दीकी ने मिठाइयां बांटी। इस अवसर पर संस्थापक डाoए एम सिद्दीकी ने कहा कि आजादी की वर्षगांठ हमें आपसी सद्भाव से मनाना चाहिए। #वीडियो