एहसास रूमानी है, चाहत अनजानी है, मसूसस करोगे तो,

 एहसास रूमानी है,
चाहत अनजानी है,
मसूसस करोगे तो,
सब प्यारी सी नादानी है,
यादगार सफर की,
यही तो कहानी है।

©सुकून 
  #नादानी #
play
चलते चलते कितने ही ख्वाबों से रूबरू होकर चल दिए,
 वो हकीकत था और हम बस ख्वाबों को संभाले हुए थे।

©Samiksha Chouhan
  गुजरते  लम्हों की निशानी और मेरी नादानी
play

गुजरते लम्हों की निशानी और मेरी नादानी #कविता

135 Views

थोड़ा सा नादान हैं वो उसे समझाए कोई#नादानी #प्यार #मोहब्बत
play

थोड़ा सा नादान हैं वो उसे समझाए कोईनादानी #प्यार #मोहब्बत #लव

151 Views

मुझे उसकी एक उस नादानी पर हँसी  आयी जब उसने कहा 
"तुम चाहे मुझे छोड़कर चले जाओ, मैं तुम्हे कभी नही छोड़कर जाऊंगी" 

और दूसरी नादानी उसकी और नादान थी, 
"बिना कुछ कहे छोड़कर चली गई"

शायद उसके पास कहने को शब्द नही थे,  मेरे पास बताने को शब्द नही है।
अब मैं तीसरी नादानी के इंतजार में बैठा हूँ
आखिर मेरा दिल भी तो नादान ही था ना नादानी
मुझे उसकी एक उस नादानी पर हँसी  आयी जब उसने कहा 
"तुम चाहे मुझे छोड़कर चले जाओ, मैं तुम्हे कभी नही छोड़कर जाऊंगी" 

और दूसरी नादानी उसकी और नादान थी, 
"बिना कुछ कहे छोड़कर चली गई"

शायद उसके पास कहने को शब्द नही थे,  मेरे पास बताने को शब्द नही है।
अब मैं तीसरी नादानी के इंतजार में बैठा हूँ
आखिर मेरा दिल भी तो नादान ही था ना नादानी