Nojoto: Largest Storytelling Platform

Unsplash हंसकर एक बार फिर से गले लगा लो ना मै तेर

Unsplash हंसकर एक बार फिर से गले लगा लो ना
मै  तेरा  ही अंश हूं ना यूँ  मुझे  रुलाओ मां

हां  गल्ती  है  मेरी  जो कहना तुम्हारा नही माना
पर मेरी गल्ती की सजा खुद को क्यों देती हो मां

मेरे रोने पर आंखे आप की भी भर आती है
गर लगे  चोट मुझे  तो  दर्द  तुम्हें भी होता है

यूं ना रुठो कुछ तो बोलो ये मौन तेरा बहुत सताता है
आज से ना कभी वो काम करूंगा जो तुम्हें नही भाता है

हंसकर एक बार फिर से गले लगा लो ना
मैंतेरा ही अंश हूं ना यूं मुझे रैलाओ मां
अल्फाज मेरे✍️🏽🙏🏼🙏🏼

©Ashutosh Mishra #lovelife #हिंदीनोजोटो #हिंदीकोट्स #हिंदी_कोट्स_शायरी #मां #बेटा #आशुतोषमिश्रा No Way SHIVAM tomar "सागर" गुमनाम Arshad Siddiqui MoHitRock F44  Swati  kanta kumawat  nita kumari  nik name  Sonu Goyal