यूक्रेन पर जो धुंध के चलते हैं अमेरिका और रूस के बीच कूटनीतिक तनातनी से घरेलू शेयर बाजार में करोड़ों का फाटक लग गया है सूचीबद्ध हुई सरकारी एवं निजी क्षेत्र के बैंकों शेयरों में जो गिरावट आई है उनके निवेश के आर्थिक मनोवैज्ञानिक पर असर पड़ गया वैसे तो शेयर बाजार में हानि लाभ होना दैनिक गतिविधियों का केंद्र 2 शास्त्रों में कई लाख करोड रुपए की हानि हो जाना से निवेशकों की रुचि न लगना और सभ्यता में प्रभावित करता है 2 बड़े देशों की लड़ाई में यूक्रेन में विनाश हो कर रहेगा अर्थव्यवस्था को हर दृष्टि से नुकसान पहुंचाने वाले शेयर बाजार को तत्काल भरने की आवश्यकता है इसमें सभी देशों को शांत के लिए पहले करनी पड़ेगी ©Ek villain #शेयर बाजार को संभालने की आवश्यकता #Nojoto