Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक ज़ख्म ने ही जिसको उम्र भर रुलाया हो मत दुखाना

एक ज़ख्म ने ही जिसको उम्र भर रुलाया हो 
मत दुखाना दिल उसका जो चोट खाया हो

जिसे हासिल ही नहीं उसे एहमियत नहीं पता 
उससे पूछो जिसने हासिल कर के गंवाया हो

यहां खुशनसीब नहीं हर कोई मुस्कुराने वाला 
क्या पता हँसी के पीछे उसने दर्द छुपाया हो

खौफ से तो यहां हर कोई झुका दे जमाने को 
बात है जब किसी ने इज्ज़त से सर झुकाया हो

ऐसा भी नहीं की कोई निभा नहीं रहा रिश्तें 
तारीफ तो तब है जब एक तरफा निभाया हो

तजुर्बा जिन्दगी का तुम्हें वही शख्स बताएगा 
जिसने अपना ही जनाजा कंधे पे उठाया है...!!

©KUSHAL
  तजुर्बा जिन्दगी का तुम्हें वही शख्स बताएगा जिसने अपना ही जनाजा कंधे पे उठाया है...!!
#Poetry 
#Shayari 
#poem 
#kavita 
#thought 
#Quote 
#nojotohindi

तजुर्बा जिन्दगी का तुम्हें वही शख्स बताएगा जिसने अपना ही जनाजा कंधे पे उठाया है...!! #Poetry Shayari #poem #kavita #thought #Quote #nojotohindi #kushal

297 Views