Nojoto: Largest Storytelling Platform

।।तुमसे बाते करते करते वक्त की खबर नहीं रहती

।।तुमसे बाते करते करते वक्त की खबर
   नहीं रहती
  हमारी तो तुम्हारे सिवा किसी पर नज़र
  नहीं रहती,
 कि जब भी तेरी याद आती है, दिल में एक 
 ख्याल आता है
 देखता हूं जिधर भी तेरा ही साया पाता हूं,
 कि हाल ऐ दिल कुछ इस कदर हो गया है
 मुझे तो अब खुद की ही खबर नहीं रहती।।

©Shubham Asthana
  #Love 
#memories❤ 
#Always

Love memories❤ #Always

153 Views