Nojoto: Largest Storytelling Platform

White किताब का एक पन्ना जिंदगी की किताब में कई पन

White किताब का एक पन्ना

जिंदगी की किताब में कई पन्ने ऐसे आते हैं,
कुछ हँसते हैं, कुछ आंसू में भीग जाते हैं।
हर पन्ने पर लिखे किस्से हमें रोकते हैं,
कुछ सवाल देते हैं, कुछ जवाब खो जाते हैं।

पर एक वक्त ऐसा भी आता है,
जब सोचते हैं कि पन्ना पलटें या किताब बंद कर दें।
उस पन्ने के आगे क्या होगा, ये जानना है,
या बीते लम्हों का सुकून लेकर थम जाना है।

पन्ने पलटने में एक नयी राह खुलती है,
अनजाने सपनों की लौ फिर जलती है।
पर किताब बंद कर देने में भी है सुकून,
जैसे बहकती यादों को दे दिया हो सुकून।

तो प्रकृति हिम्मत देती हैं हर कदम पर,
कि हम पन्ने पलटते जाएं, थकें नहीं सफर।
और जब कभी थमें, तो सुकून से भर जाएं,
जिंदगी की इस किताब में फिर मुस्कुराएं।

©Writer Mamta Ambedkar #sad_quotes  शायरी मोटिवेशनल 'हिंदी मोटिवेशनल कोट्स' मोटिवेशनल कोट्स हिंदी मोटिवेशनल कविता इन हिंदी मोटिवेशनल कोट्स इन इंग्लिश
White किताब का एक पन्ना

जिंदगी की किताब में कई पन्ने ऐसे आते हैं,
कुछ हँसते हैं, कुछ आंसू में भीग जाते हैं।
हर पन्ने पर लिखे किस्से हमें रोकते हैं,
कुछ सवाल देते हैं, कुछ जवाब खो जाते हैं।

पर एक वक्त ऐसा भी आता है,
जब सोचते हैं कि पन्ना पलटें या किताब बंद कर दें।
उस पन्ने के आगे क्या होगा, ये जानना है,
या बीते लम्हों का सुकून लेकर थम जाना है।

पन्ने पलटने में एक नयी राह खुलती है,
अनजाने सपनों की लौ फिर जलती है।
पर किताब बंद कर देने में भी है सुकून,
जैसे बहकती यादों को दे दिया हो सुकून।

तो प्रकृति हिम्मत देती हैं हर कदम पर,
कि हम पन्ने पलटते जाएं, थकें नहीं सफर।
और जब कभी थमें, तो सुकून से भर जाएं,
जिंदगी की इस किताब में फिर मुस्कुराएं।

©Writer Mamta Ambedkar #sad_quotes  शायरी मोटिवेशनल 'हिंदी मोटिवेशनल कोट्स' मोटिवेशनल कोट्स हिंदी मोटिवेशनल कविता इन हिंदी मोटिवेशनल कोट्स इन इंग्लिश