Nojoto: Largest Storytelling Platform

"कबीर" ते दिन गए अकारथ ही, संगत भई न संग । प्रेम

"कबीर"

ते दिन गए अकारथ ही, संगत भई न संग ।
प्रेम बिना पशु जीवन, भक्ति बिना भगवंत ।


भावार्थ: कबीर दास जी कहते हैं कि अब तक जो समय गुजारा है वो व्यर्थ गया, ना कभी सज्जनों की संगति की और ना ही कोई अच्छा काम किया। प्रेम और भक्ति के बिना इंसान पशु के समान है और भक्ति करने वाला इंसान के ह्रदय में भगवान का वास होता है।











.

©@thewriterVDS
  #दिन #गए #संगत #संग #प्रेम #बिना #पशु #जीवन #भक्ति 
#Chalachal