Nojoto: Largest Storytelling Platform

मर्द रोए क्यू नही...? दरअसल मर्द और औरत दोनो ही ज

मर्द रोए क्यू नही...?

दरअसल मर्द और औरत
दोनो ही जन्मजात,इक दूजे के पूरक रहे है,
लेकिन मर्द के नाजुक दिल को धीरे धीरे रौंदा गया,
के मर्द रोते नहीं,कहकर उनके अश्कों को बहने से रोका गया...

मर्द को दर्द नहीं होता,कहकर बताया और बनाया गया ,सख्त और निष्ठुर
,बार बार उनके नाजुक दिल को सख्त किया गया,वो रोना चाहते है,
कभी कभी,फूट फूट कर,पर बिलाखिर उन्हें मर्द बनना ही पङा .....

औरत की हस्ती और लियाकते पल पल रोंधी गई,के 
औरत ये नहीं करती,वो नही करती,कहकर दबा दी गई,
उनकी,बेशुमार हसरते,लियाकते,और काबिलीयते ...???

औरत ये,वो नहीं कर सकती,कहकर मेहदूद कर दी गई उनकी हदें...
बार बार उनके स्त्रीत्व कोरोंधा दबाया गया,मारा गया
वो भी कभी कभी हँसना चाहती थी,खिल खिलाकर ठहाके मारकर,
पर बिलाखिर उन्हें औरत बनना पङा.....??

तो इस मुआश्रे में औरत कभी खुलकर हंसी नही..?
और मर्द कभी रोए नहीं..?,🙏🙏🙏🙏
Blog By✍️
shamawritesBebaak

©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर #mard मर्द क्यों रोए नही...?
दरअसल मर्द और औरत
दोनो ही जन्मजात,इक दूजे के पूरक रहे है,

लेकिन मर्द के नाजुक दिल को धीरे धीरे कुचला गया,के मर्द रोते नहीं,कहकर उनके अश्कों को बहने से रोका गया...

मर्द को दर्द नहीं होता, 
कहकर बताया और बनाया गया ,सख्त और निष्ठुर,बार बार उनके नाजुक दिल को सख्त किया गया,वो रोना चाहते है,कभी कभी,फूट फूट कर,पर बिलाखिर उन्हें मर्द बनना ही पङा .....

#mard मर्द क्यों रोए नही...? दरअसल मर्द और औरत दोनो ही जन्मजात,इक दूजे के पूरक रहे है, लेकिन मर्द के नाजुक दिल को धीरे धीरे कुचला गया,के मर्द रोते नहीं,कहकर उनके अश्कों को बहने से रोका गया... मर्द को दर्द नहीं होता, कहकर बताया और बनाया गया ,सख्त और निष्ठुर,बार बार उनके नाजुक दिल को सख्त किया गया,वो रोना चाहते है,कभी कभी,फूट फूट कर,पर बिलाखिर उन्हें मर्द बनना ही पङा ..... #Trending #nojotohindi #nojotoenglish #nojotonews #viral #shamawritesBebaak #NojotoWritingPrompt

2,415 Views