Nojoto: Largest Storytelling Platform

* ये चाहिए * नहीं देख सकता आईना खुद को उसको भी द

* ये चाहिए * 

नहीं देख सकता आईना खुद को
उसको भी देखने वाला चाहिए
जो कभी न हंसा हो
उस को भी हसाने वाला चाहिए
हर मनुष्य एक ऊर्जा
उस ऊर्जा को जगाने वाला चाहिए
मैं ही तुम तुम ही मैं
यही विश्वास दिखाने वाला चाहिए
बन आईना आईने का
उसको भी आईना दिखाने वाला चाहिए
गर टूट भी जाए आईना तो
आईना को आईना बताने वाला चाहिए
हर आईना टुकड़ा से ही बनता
टुकड़े से तलवार बनाने वाला चाहिए
हर मनुष्य एक ऊर्जा का टुकड़ा
टुकड़े से टुकड़ा मिलाने वाला चाहिए
विघटन से संयोजन ओर
बनारसी को उतनी दूर ले जाने वाला चाहिए।

हर हर महादेव 🙏🚩💫

©Banarasi..
  ये चाहिए।।
#Life #Chahiye #Love #duniya #Nojoto 
 Prakash Dharodiya Gurpreet sivia(ਗੁਰਪ੍ਰੀਤ ਸਿਵੀਆ) Dr.Saurabh Radhey Ray Sajan Chauhan  Manni Kumar * Blissful Bihari Dp Singh Jack Sparrow Uttam Aj