Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख़ामोशियों को भी आदत थी, मेरी ख़ामोशियों में ख़ामो

ख़ामोशियों को भी आदत थी,
मेरी ख़ामोशियों में ख़ामोश रहने की
और फिर एक दिन,
उसकी खनकती हंसी ने 
सारे भ्रम तोड़ दिये.... नमस्कार लेखकों!🌻 

मई के माह के साथ, हम आपके लिए लेकर आए हैं दैनिक शब्द जिसके अंतर्गत आप collab द्वारा अपने लेखन में उस शब्द का प्रयोग करेंगे। 

आज का शब्द ~ खामोशी

नए महीने के नए कार्य पर हाथ आज़माने के लिए शुभकामनाएं!✨
ख़ामोशियों को भी आदत थी,
मेरी ख़ामोशियों में ख़ामोश रहने की
और फिर एक दिन,
उसकी खनकती हंसी ने 
सारे भ्रम तोड़ दिये.... नमस्कार लेखकों!🌻 

मई के माह के साथ, हम आपके लिए लेकर आए हैं दैनिक शब्द जिसके अंतर्गत आप collab द्वारा अपने लेखन में उस शब्द का प्रयोग करेंगे। 

आज का शब्द ~ खामोशी

नए महीने के नए कार्य पर हाथ आज़माने के लिए शुभकामनाएं!✨