ख़ामोशियों को भी आदत थी, मेरी ख़ामोशियों में ख़ामोश रहने की और फिर एक दिन, उसकी खनकती हंसी ने सारे भ्रम तोड़ दिये.... नमस्कार लेखकों!🌻 मई के माह के साथ, हम आपके लिए लेकर आए हैं दैनिक शब्द जिसके अंतर्गत आप collab द्वारा अपने लेखन में उस शब्द का प्रयोग करेंगे। आज का शब्द ~ खामोशी नए महीने के नए कार्य पर हाथ आज़माने के लिए शुभकामनाएं!✨