Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी अच्छी सी किताब में उतार लाऊं तुम्हें तुम जैस

किसी अच्छी सी किताब में उतार लाऊं तुम्हें 
तुम जैसे हो ही नहीं ठीक वैसा बनाऊं तुम्हें 

तुम क्या से क्या हो गये देखते देखते 
सोचा इसी बहाने आईना दिखाऊँ तुम्हें 

तुम साथ होते तो कुछ और ही बात थी 
हाल-ए-दिल अपना क्या बताऊँ तुम्हें 

केवल तुम्हारी वफ़ा का जिक्र होगा वहाँ 
जहाँ अपने मुताबिक ही देख पाऊँ तुम्हें 

काश मेरे तसव्वुर के काबिल हुए होते तुम 
मैं क्या से क्या हो जाता क्या समझाऊँ तुम्हें

©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात) #think
किसी अच्छी सी किताब में उतार लाऊं तुम्हें 
तुम जैसे हो ही नहीं ठीक वैसा बनाऊं तुम्हें 

तुम क्या से क्या हो गये देखते देखते 
सोचा इसी बहाने आईना दिखाऊँ तुम्हें 

तुम साथ होते तो कुछ और ही बात थी 
हाल-ए-दिल अपना क्या बताऊँ तुम्हें 

केवल तुम्हारी वफ़ा का जिक्र होगा वहाँ 
जहाँ अपने मुताबिक ही देख पाऊँ तुम्हें 

काश मेरे तसव्वुर के काबिल हुए होते तुम 
मैं क्या से क्या हो जाता क्या समझाऊँ तुम्हें

©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात) #think