मेरे कमरे के दीवार पर एक पुराने से frame में पुरानी सी तस्वीर टंगी है। जिसपर मेरा ध्यान शायद ही कभी न जाता हो, वो तस्वीर बिना कुछ कहे बहुत कुछ कह जाती है। वो मुझे मेरे सच्चाई से रुबरु कराती है। वो पुरानी तस्वीर मेरे लिए बहुत खास है , फ़िर भी न जाने क्यूँ मैं उसकी तरफ जब भी देखती हूँ, ऐसा लगता है!मानों वो मेरा मज़ाक उड़ा रही है। कभी मन में ये ख्याल आता है उतार उस तस्वीर को किसी बक्से में बन्द कर दूँ। या फ़िर उस जगह कोई नयी तस्वीर लगा लूँ। पर एक तस्वीर को हटाकर जीवन की सच्चाई नहीं बदली जा सकती है। महज एक मलाल रह जाता है। कभी-कभी मैं उस तस्वीर में खो सी जाती हूँ, इस दिखावटी भरे जीवन से हटकर उसी मासूम सी जिन्दगी में लौट जाती हूँ, कुछ पल में ही पुरानी जिन्दगी जी आती हूँ। हमेशा उससे निकलकर अपनी उसी खुशी को ढूंढती हूँ , जो उस पुरानी तस्वीर में है। पर अफ़सोस! ये है की वो हसीं,वो सुकून कही चोरी हो गयी है। अब बस बच गयी है, तो कुछ यादें और ये पुरानी तस्वीर जो बिना कुछ कहे बहुत कुछ कह जाती है।। ©shreyashitiw #puraniyaadein #puranitasweer