Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब मैंने तुम्हें पहले बार देखा जब मैंने तुम्हें

जब मैंने तुम्हें पहले बार देखा

 जब मैंने तुम्हें पहले बार देखा था तो सोचा नहीं था कि तुम एक दिन मेरे लिए इतने खास हो जाओगे.
मैं ये जरा भी नहीं जानती थी कि किसी का आम सा चेहरा भी खास हो सकता है. मैं नहीं जानती थी कि किसी की खुशबू इतनी भी खास हो सकती है कि मेरे नीरस पड़े जीवन को महका देंगी. लेकिन हां ये सच है कि जब मैंने तुम्हें पहली बार देखा था तो लगा था कि कुछ तो बदलाव होगा मेरे जीवन में, कुछ तो बदलेगा ही, पर नहीं जानती थी कि वो क्या होगा. पर अब जानती हूं कि वो बदलाव क्या है.

©priyanka yadav
  #romanticstory #love #lovelife