Nojoto: Largest Storytelling Platform

लग गई आग मेरे घर में अब बचा ही क्या है ..... और ब

लग गई आग मेरे घर में अब बचा ही क्या है ..... 
और बच गया मैं तो समझो जला ही क्या है
जल कर खाक हो गयी वो सारी यादें और जरूरते
तो ये सोच कर मत घबरा की मेरे पास अब बचा ही क्या है
कर अपनी मेहनत पर इतना यकीं और गुरुर
की इन हाथो की लकीरों को लिखने वाले को भी 
 शर्म आ जाए कि इन हाथों की लकीरों मे रखा ही क्या है

©Smiley Chait
  #Chhuan #Inspiration #thought #quetos