Nojoto: Largest Storytelling Platform

यहीं तक थी मेरी और उसकी कहानी आज फफककर हो गई है आ

यहीं तक थी मेरी और उसकी कहानी
 आज फफककर हो गई है आग पानी
 अधर में सारे सपने जा चुके हैं ,
निमंत्रण पत्र छपने जा चुके हैं 
बजे बाजी सगाई हो चुकी है 
अब वह लड़की पराई हो चुकी हैं 
और जब पता सखियों ने ससुराल का पूछा
 तो उसने बोला शहर का महल  है जो सबसे ऊंचा
दूल्हा कोई इंजीनियर है जो सुना है 
हैसियत में मुझसे दस गुना है 
बड़ी कोठी नौकर चाकर लंबी कार भी है
 सुना है किसी मंत्री का रिश्तेदार भी है 
मेरी छोटी सी दुनिया में अगर वो रहती 
तो मेरे जैसे ही दुख दर्द सहती
 मिली हर चीज उसे जिसके थी वो काबिल 
मैं देता भी तो क्या मामूली सा दिल
 कि दिल विल से अब रिहाई हो चुकी है 
अब वह लड़की पराई हो चुकी है 
हथेली पर वह मेरा नाम लिखती  
हजारों बार सुबह शाम लिखती 
कोई धुन गुनगुना कर झूम लेती
 अपनी ही हथेली को चूम लेती
 मगर ...मगर इसमें तो कोई शक नहीं है
 मोहब्बत तो मुफ्लिसों  का हक नहीं है 
100% अब तो जुदाई हो चुकी है
 अब लड़की हो पराई हो चुकी है
 उंगली जब मेरे हाथों से छुटी
 तो पहनली उसने हीरे की अंगूठी 
हथेली अब पिया से जा जुड़ी है
आक सुना है मेहंदी खूब चढ़ी है 
अब इश्क विश्क से तनहाई हो चुकी हैं 
अब वो लड़की पराई हो चुकी है

©Shailendra CK Pal
  #YeIshq