Nojoto: Largest Storytelling Platform

खुशनसीब बहुत होंगे वो जिनको, ईश्वर का ये वरदान मि

 खुशनसीब बहुत होंगे वो जिनको,
ईश्वर का ये वरदान मिला।
घर के आंगन में आज एक और,
प्यारा सा है पुष्प खिला!

इस नन्ही परी की आँखें जब खुले,
सामने उसे उसके अपने मिले,
साथ पाकर अपनों का साया,
चेहरे पर एक मुस्कुराहट खिले!

वो हँसी कभी फीकी न पड़े,
जो सबके चेहरे की रौनक हो,
जो अंधियारी रातों में भी,
सबके आंँखों की ऐनक हो!

ये हैं इक ऐसा फूल जिसे
एक दिन डाली से बिछड़ना हैं,
महका कर एक बगिया इनको,
दूसरे बाग को भी सुगंधित करना हैं!

सहनशीलता तो इनमें हैं,
बस अंगार दबाए रहती हैं,
कहीं जल न जाए कोई कभी,
इस डर से चुप ही रहती हैं!

चुप्पी इनकी मज़बूती है,
मजबूरी इसे ना समझना तुम,
लेकिन मजबूर हों जाए कुछ कहने को,
कुछ ऐसा कभी मत करना तुम!

©Ellipsis
  बेटियां....

#girlchild
#बेटियांँ
#सौभाग्य
#daughters
#nojoto
#नोजोटो