Nojoto: Largest Storytelling Platform

*पहली गाली पर सर काटने की शक्ति होने बाद भी यदि नि

*पहली गाली पर सर काटने की शक्ति होने बाद भी यदि निन्यानवे और गाली सुनने का सामर्थ्य है,* तो वो कृष्ण हैं।

*सुदर्शन जैसा शस्त्र होने के बाद भी यदि हाथ में हमेशा मुरली है,* तो वो कृष्ण हैं।

*द्वारिका का वैभव होने के बाद भी यदि सुदामा मित्र है,* तो वो कृष्ण हैं।

 *मृत्यु के फन पर खड़े होने पर भी यदि नृत्य में लीन है,* तो वो कृष्ण हैं।

*महारथी होने पर भी यदि सारथी बने हैं,* तो वो कृष्ण हैं।

*सुदर्शन चक्रधारी योगेश्वर श्रीकृष्ण के प्राकट्य दिवस "जन्माष्टमी" की आप सभी को हार्दिक बधाई व अनन्त मंगलकामनाएं।*

©Priti
  #janmashtami #प्रेरणादायक