तुम्हे छुना और तुम्हे गले से लगाना कई बार यह romance के लिए नहीं बल्कि तुम्हारे साथ भावनाओं और एहसासों को जीने के लिए होता है तुम्हे छूने के लिए कई बार बहुत तरस जाते है तुम्हारे करीब आने के लिए बेताब हो जाते है उस वक्त सिर्फ एक कसक मन मे होती है की तुम आओ और मुझे अपनी बांहों में भर लो..! ©Matangi Upadhyay( चिंका ) तुम्हें छूना और गले से लगाना 🥰 #matangiupadhyay #Nojoto #Love #Life #feelings