स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं🇮🇳🇮🇳 शहीद भगत सिंह , राजगुरु जैसे वीर यहां पर जन्में हैं...... वीरता का भाव यहां की मिट्टी के कण - कण में हैं.....!! रानी लक्ष्मीबाई जैसी वीरांगना यहां की बेटी हैं..... यहां के रणबांकुरो की गाथा हर मन में एक नया जोश भर देती हैं.....!! इस देश ने सारी दुनिया को आध्यात्म का पाठ पढ़ाया हैं.... हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हर धर्म को इसने एक समान बतलाया हैं.....!! इस देश का वासी होने पर हर बच्चे को अभिमान हैं.... सबसे प्यारा सबसे न्यारा ये भारत देश महान हैं.....!! स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳🇮🇳 #देश #वतन #भारत #हिंदुस्तान #bharat #deshbhakti #country #army