किसान देश की शान आकर देख जा मेरे गांव में, हरा भरा खेत खलिहान मेरे गांव में। मैं किसान का बेटा हूं, खेतों से निकाल कर रखा हूं धान मेरे गांव में।। सर्दी से भी लड़ते है , फिर भी जाकर खेती करते है। करे निराई और गुराई , फिर हरियाली ले आते है।। आकर देख जा मेरे गांव में, हरा भरा खेत खलिहान मेरे गांव में।। किसान देश की शान आकर देख जा मेरे गांव में, हरा भरा खेत खलिहान मेरे गांव में। मैं किसान का बेटा हूं, खेतों से निकाल कर रखा हूं धान मेरे गांव में।। सर्दी से भी लड़ते है , फिर भी जाकर खेती करते है।