जीवन में जब भी हम खराब दौर से गुजरते हैं तो हमारे मन में यह ख्याल जरूर आता है कि ऊपर वाला हमारी परेशानी क्यों नहीं देखता मेरे दुःख कम क्यों नहीं करता पर शायद हम यह बात भूल जाते है कि परेशानी और दुःख का समय हमारी परीक्षा है और परीक्षा के समय शिक्षक हमेशा मौन ही रहते है इसलिए कठिन रास्तों से ना घबराए ,हर कठिन रास्ते का अंत एक खूबसूरत मंजिल पर होता हैं हमेशा यह बात याद रखना आसानी से मिली हुई चीज की इंसान कभी कदर नहीं करता चाहे वह दौलत हो ,इज्जत हो या प्यार हो ....इसलिए जो मिला है उसकी कदर करो! ✍️🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯