Nojoto: Largest Storytelling Platform

रात होने को थी परंतु बिट्टू की आँखों में नींद का न

रात होने को थी परंतु बिट्टू की आँखों में नींद का नामो निशान न था। 
छुटकी ने बताया था की आज अमावस्या की रात है और आज भूत निकलते हैं उन बच्चों को खाने जो झूठ बोलते हैं। छुटकी के अनुसार पहले भूत उन बच्चों के बाल पकड़ कर हवा में लटका देते हैं। 
बिट्टू को डर खाये जा रहा था की उसने छुटकी की चॉकलेट खा ली थी और कहा था की उसने नही देखी। 
सुबह माँ ने जब बिट्टू के कमरे में देख तो वो एक कोने में पड़ा सो रहा था और उसके बगल में कैंची पड़ी थी तथा उसके कटे हुए बाल ज़मीन पर बिखरे हुए थे। #rzबालसाहित्य 
#rzहिंदीकाव्यसम्मेलन 
#rzhindi 
#restzone 
#yqbaba 
#yqdidi 
#yqrestzone
#anujjain
रात होने को थी परंतु बिट्टू की आँखों में नींद का नामो निशान न था। 
छुटकी ने बताया था की आज अमावस्या की रात है और आज भूत निकलते हैं उन बच्चों को खाने जो झूठ बोलते हैं। छुटकी के अनुसार पहले भूत उन बच्चों के बाल पकड़ कर हवा में लटका देते हैं। 
बिट्टू को डर खाये जा रहा था की उसने छुटकी की चॉकलेट खा ली थी और कहा था की उसने नही देखी। 
सुबह माँ ने जब बिट्टू के कमरे में देख तो वो एक कोने में पड़ा सो रहा था और उसके बगल में कैंची पड़ी थी तथा उसके कटे हुए बाल ज़मीन पर बिखरे हुए थे। #rzबालसाहित्य 
#rzहिंदीकाव्यसम्मेलन 
#rzhindi 
#restzone 
#yqbaba 
#yqdidi 
#yqrestzone
#anujjain
anujjain6116

Anuj Jain

New Creator