हर मर्द को जबकि वो हीं पूरा करती है बेटी नहीं चाहिए किसी को मगर बहू सुंदर चाहिए सुंदरता के साथ साथ दहेज भी भरपूर चाहिए भेड़ियों के काल में वो पल पल नोची जाती है मासूम भी क्यूँ इनसे बच नहीं पाती है कब सुधरेंगे हम कब ये समझेंगे वो हीं घर है और वो ही घर की देवी होती है वो बेटी बनकर बाप के आंखो का ऐनक बनती है वो पत्नी बनकर पति के जीवन की रौनक बनती है वो माँ बनकर बच्चों का मज़बूत रक्षक बनती है इतनी जिम्मेदारी के बाद भी वो एक कदम ना डिगती है उसे ज़रा सा हौसला दे कर देखो कैसे चाँद से सूरज बनती है...! बच्ची, लड़की, महिला जीवन के हर पड़ाव पर ये भिन्न किरदार निभाती हैं, और हर रूप में पुरुषों को अपनापन देतीं हैं मगर हम इनके लिए क्या करते हैं, समाज में इनके लिए जीना भी मुश्किल होता जा रहा है... मनुष्य प्रजाति की कल्पना भी बिना महिलाओं के नहीं की जा सकती, भगवान के इस खूबसूरत तोहफे को हर मर्द को सहेज कर रखना चाहिए। सिर्फ बेटी बचाओ बेटी पढाओ के नारे से नहीं होगा बल्कि आत्मसात करना होगा 🙏🏻 Respect the Girls and Be a "MARD". Man Against Rape and Discrimination. #Responsibility #respect #Nojoto #Nojotoquotes #quotes #expressive #society #poetry #NoDiscrimination #noidatour #delhitour #humanity