अगर चाँद बिना रिश्ते के मामा हो सकता हैं, तो सूर्य चाचा क्यों नहीं हो सकता? आलूबुखारा क्या कभी आलू था? जिसे बुखार होने के कारण वो लाल हो गया, शिमलामिर्च क्या कभी शिमला में थी? जो उसे मिर्च लगकर शिमलामिर्च हो गई, कटहल क्या कटा हुआ हल है? दालचीनी भी क्या कभी दाल थी? जो उसमें चीनी मिल गई, बर्फी भी क्या कभी बर्फ थी? जो उसकी पत्नी बनकर बर्फी हो गई, कचौडी़ चौड़ी तो नहीं होती, फिर उसका नाम किसने रखा? मिल्ककेक मे कभी केक तो नहीं होता, किशमिश क्या किसी की किस को मिश करती हैं? अनानास का क्या किसी ने नाश मार दिया? बडा़पाव में कभी बडा़ पाव तो नहीं होता, शक्करपारे में कभी पारा तो नहीं होता, मटर कभी रात को गश्त तो नहीं करते, तो मटरगश्ती कैसे करेंगे ? बेलपुरी में कभी पुरी तो नहीं होती, गोलगप्पे कभी आपस में, गप्पे तो नहीं मारते!!!!! Fun time😆😆😆 Don't hurt please if hurt sorry please😝😝😝 #YQbaba #YQDidi #मटरगश्ती