हर घर नल से जल योजना की सफलता के लिए ग्रामवासियों को करें जागरूक=डी एम
बहराइच।जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने सचिवों को निर्देश दिया कि ग्रामवासियों को स्वच्छ पेयजल तथा ग्रामीण पेयजल योजना अन्तर्गत आपूर्तित जल की गुणवत्ता के सम्बन्ध में जागरूक उनके व्यवहार में परिवर्तन लाएं। डीएम ने कहा कि हर घर नल से जल योजना की सफलता के लिए ग्रामवासियों का जागरूक होना अत्यन्त आवश्यक है। एम ने यह भी निर्देश दिया कि योजना से आच्छादित हुए 132 गांवों के सम्यापन का कार्य पूर्ण करने के लिए नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर लें। पेयजल आपूर्ति, तालाब एवं पोखरों में पानी भरे जाने की समीक्षा के दौरान डीएम ने सचिवों को निर्देश दिया सिंचाई विभाग से समन्वय कर तालाबों एवं पोखरों में जल भरवा दें। #न्यूज़