कातिलाना आदाओं से यूँ ना मेरा ख़सारा कर। मेरी जान कभी तो तू मेरा नाम लेकर पुकारा कर। देख तेरी एक मुस्कान से ही मैं पिघल जाता हूँ। कुछ तो मुझपे रहम कर और यूँ न इशारा कर। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "ख़सारा" "KHasaara" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है हानि, नुकसान एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है loss. अब तक आप अपनी रचनाओं में हानि शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द ख़सारा का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- तेरी हर बात मोहब्बत मे गवारा कर के दिल के बाज़ार में बैठे हैं ख़सारा कर के